News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत Sankalp-HEW जागरूकता कार्यक्रम सपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : शशांक सिंह


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी कार्यक्रम Sankalp-HEW के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ Sankalp-HEW जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार पुरुष बंदी ग्रह एवं महिला बंदी ग्रह, रायबरेली में किया गया। वन स्टॉप सेंटर रायबरेली द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया के साथ ही वन स्टाप सेंटर एवं चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, के प्राविधानों की जानकारी दी गई, एवं तीन नये कानून कि बारे में चर्चा की गई महिलाओं और बच्चों की सहायता हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई।

इस दौरान जिला कारागार से उप जेलर सुमैय्या परवीन, उप जेलर कंचन मिश्रा, धर्म पाल सिंह और महिला कल्याण विभाग सखी वन स्टॉप सेंटर रायबरेली से सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति काउंसलर श्रद्धा सिंह केस वर्कर अर्चना सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आयोग दफ्तर में अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र ने किया कई मामलों की सुनवाई

News Desk

रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, करगली स्टेडियम में लगी 6 फल्ड टावर लाइट

News Desk

सतबरवा के मलय डैम तक औरंगा नदी से पहुंचेगा पानी, 200 करोड़ की योजना का विधायक ने किया शिलान्यास

PRIYA SINGH

Leave a Comment