News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अज्ञात वाहन ने मारी विद्युत पोल को टक्कर, टक्कर मारकर वाहन मौके से हो गया फरार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खीरो (रायबरेली) : सेमरी चौराहे में सेमरी- खीरो मुख्य मार्ग पर रेलवे- क्रासिंग के पास देर रात 8 बजे विद्युत पोल को अज्ञात कर ने टक्कर मार दी। इसके कारण बिज़ली का पोल टूट कर पास नीम के पेड़ के सहारे खडा हो गया और बिज़ली केबल भी लटका रहा हैं। विद्युत आपूर्ति बंद करनी पडी।करीब तीन घंटे बाद आपूर्ति शुरू कर दी । फिर भी पोल व केबल नीम के पेड़ पर लटक रहा है। सेमरी -खीरो मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास विद्युत पोल लगा है। इसी पोल से  करीब 15 घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती हैं। रोड किनारे लगे विद्युत पोल को शुक्रवार की रात 8 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । इस घटना में विद्युत पोल टूट कर केबल सहित नीम के पेड़ के सहारे लटक गया। टक्कर मारकर वाहन मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि जिस वक़्त घटना हुई उस समय बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति बंद थी।ग्रामीणों ने इस की जानकारी सेमरी पावर हाऊस को दी।सूचना पर मौके पहुचे बिज़ली कर्मचारियों ने पोल टूट से केबल को जोड़ दिया। करीब जब 3 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी। ग्रामीण संतोष, उपेंद्र साई, का कहना है कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी टूट पोल को विद्युत विभाग द्वारा बदल नहीं गया  है। रोड किनारे नीम के पेड़ के सहारे लटक रहे विद्युत पोल से क्या किसी बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में है। विद्युत विभाग वहीं इस सम्बंध में सेमरी पावर हाऊस के जे इ राम नाथ से बात की गई है तो बताया है पोल टूटने की जानकारी हुई है जल्द ही दूसरा पोल लग वाया जाएगा।

Related posts

बारुद मैगजीन जांच के क्रम में हेडक्वार्टर सीआईएसएफ के कमांडेंट तीनों प्रक्षेत्रों का किया दौरा

Manisha Kumari

धनबाद : धोखाधड़ी के भुक्तभोगी लगा रहे हैं दो थानों के चक्कर, लगाए न्याय की गुहार

News Desk

बेरमो : चन्द्रपुरा मे महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन महोत्सव

News Desk

Leave a Comment