News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

निजी स्कूलों के आगे विभाग हुआ फेल, RTE में आधे बच्चों को ही मिला प्रवेश, स्कूलों पर कड़ाई के निर्देश, DGSE ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आवंटित 1.65 लाख के सापेक्ष 72 हजार बच्चों को मिला प्रवेश

लखनऊ : अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत तमाम सख्ती और शुल्क भरपाई के बाद भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी है। वर्तमान सत्र में 1,65,544 बच्चों को सीट आवंटित की गई है और इसमें से अभी तक मात्र 72,044 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी डीएम को पत्र भेजकर आरटीई में प्रवेश न लेने वाले स्कूलों पर कड़ाई करने को कहा है।

आरटीई के तहत निजी स्कूल में कमजोर आय वर्ग के बच्चों का प्री प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाता है। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने चार चरणों में आवेदन लेकर लॉटरी निकाला। इस बार कुल 3,57,270 आवेदकों में से 1,65,544 बच्चों को स्कूल आवंटित हुए, इसके सापेक्ष आधे से भी कम बच्चों को प्रवेश दिया गया है। इस पर निदेशालय ने नाराजगी व्यक्त की है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि चयनित बच्चों के अभिभावकों से अनावश्यक अभिलेख की मांग की जा रही है। चयनित बच्चों की पात्रता को जांच के लिए अभिभावकों के घर का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अभिभावकों से अतिरिक्त धनराशि की मांग की जा रही है। विभिन्न कारण बताकर बच्चों को प्रवेश से वंचित किया जा रहा है। यह गंभीर व चिंताजनक है।

उन्होंने सभी डीएम व अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति से ऐसे विद्यालयों को नोटिस जारी कर आरटीई एक्ट के तहत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। हालांकि शैक्षिक सत्र 2023-24 के सापेक्ष आरटीई के तहत आए आवेदन में 25 फीसदी की वृद्धि हुई और सीट आवंटन में भी 23 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Related posts

बेंगाबाद : मेला देखने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी

Manisha Kumari

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत Sankalp-HEW जागरूकता कार्यक्रम सपन्न

News Desk

यूपी वर्किंग जर्नालिस्ट यूनियन ने एसपी को किया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment