News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीएम-एसपी ने सावन मेला और कावड़ यात्रा के लिए गोकनाघाट का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शशांक सिंह

कांवड़ यात्रा व सावन मेले को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने ऊंचाहार स्थित गोकना घाट का निरीक्षण किया। यहाँ पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखते हुए उन्होंने संबंधित को निर्देश दिया कि कार्य समय से पूरा कराया जाए। इस दौरान कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत गोलाघाट को भी व्यवस्थित कर लिया जाए। कावड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्गो को भी व्यवस्थित किया जाए और घाटों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए उचित दूरी का चिन्हांकन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्नान के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए बैरिकेटिंग कराई जाए। साथ ही घाटों की साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने इसके उपरांत सुपर मार्केट स्थित श्री जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर चन्दापुर धाम और आस्तीक मन्दिर लालूपुर खास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सावन मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ऊँचाहार सिद्धार्थ चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

झारखंड के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

News Desk

जमुरांवा में हुआ उपचुनाव, विजेताओं को पहनाया गया माला

News Desk

गाजीपुर के 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, नंदगंज थाने में दर्ज हुआ केस

Manisha Kumari

Leave a Comment