मोहर्रम पर करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा कमेटी को ओर से बुधवार की देर शाम को अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय अखाड़ा ने बेहतर खेल दिखाने पर सभी अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें प्रथम पुरस्कार अमलो बस्ती, द्वितीय पुरस्कार कौमी एक्ता कमिटी खानकाह सुभाषनगर, तृतीय पुरस्कार रजा नगर पुराना बीडीओ ऑफिस व चतुर्थ पुरस्कार सदर व न्यू इमामबाड़ा करगली बाजार के खिलाड़ी को दिया गया, साथ ही मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय द्वारा 1000-1000 रूपए नगद राशि देकर खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया। मौके पर छेदी नोनिया, योगेश तिवारी, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, शिवनंदन चौहान, विजय सिंह, जयराम सिंह, उत्तम सिंह, छेदी नोनिया, गणेश मल्लाह, दिनेश सिंह, भोलू खान, आबिद हुसैन, परवेज अख्तर आदि थे।
previous post