रायबरेली में शिक्षा के अग्रणी संस्थान पंचशील महाविद्यालय में प्रबंधक की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया। स्मार्टफोन व टैबलेट आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को पंचशील महाविद्यालय इटौरा बुजुर्ग जगतपुर रायबरेली के बी0ए0 एवं बीकॉम एवं एम0ए0 फाइनल कर चुके छात्रों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक बी0एन0 मौर्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। स्मार्ट फोन वितरित करते हुए मुख्य अतिथि बी एन मौर्य ने छात्रों को डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं छात्रों को स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी शिक्षा को अग्रणी बनाने में एक सशक्त माध्यम के रूप में अपने की सलाह दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता आलोक कुमार, अनुराग त्रिपाठी, रिचा मिश्रा, दामिनी मौर्य, संदीप कुमार, उत्कृष्ट, राजेंद्र कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता उमेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।