News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : जिलाधिकारी ने त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज, आडिटोरियम के परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित राणा बेनी माधव बक्श सिंह के जीवन एवं जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि राणा बेनी माधव बक्श सिंह के जीवन व जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों एवं प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा 22 से 24 अगस्त तक फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक आमजन मानस के लिए खुली रहेगी। जिसमें आम जनमानस आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित जानकारी लोगों को मिलती है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, राणा बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति के संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह, महेंद्र अग्रवाल, गजानन सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश सिंह भदोरिया, शिवप्रसाद सिंह, व्यापार मंडल की तरफ से व्यापार मंडल से जीसी चौहान सहित सूचना विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

रामगढ़ जिला के अंडर-14 वर्ष के क्रिकेटर देवेश गोयल ने रचा इतिहास

Manisha Kumari

AJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने निकाली ‘संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा’

News Desk

गुड्डू मास्टर का कम्पोजिट विद्यालय लोदीपुर में हुआ सम्मान

Manisha Kumari

Leave a Comment