News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जनपद रायबरेली के प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार अभय प्रताप सिंह के संस्था लेखनशाला की हुई शुरआत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जनपद रायबरेली के रहने वाले लेखक अभय प्रताप सिंह ने लेखनशाला ( शब्दों की उड़ान ) संस्था को किया स्थापित। जिसकी शुरुआत मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक में संस्था की टी शर्ट विमोचित कर और शहीद किसानों को याद कर किया गया है।

संस्था के संस्थापक अभय से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारा मकसद हर उस शख्स तक पहुंचना है जो लिखना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं, साहित्य में रुचि रखते हैं लेकिन उनके पास किसी भी प्रकार की कोई विकल्प नहीं है जिससे वो अपनी बातों को लोगों के मध्य रख पाएं। इसलिए हमारा उद्देश्य यही है कि हम हर उस शख्स तक पहुंचे जो इन परेशानियों से जूझ रहे हैं और साहित्यिक सेवा भी करना चाहते हैं। हमारी ये संस्था सभी लेखकों, पाठकों और तमाम सहपाठियों के लिए लाभप्रद होगी। हम हर संभव प्रयास करेंगे की इस संस्था के माध्यम से हम पाठकों के लिए हर रोज़ कुछ न कुछ नया लाएं जिससे उन पाठकों को थोड़ी आसानी प्राप्त हो।

साहित्य समाज का दर्पण होता है और मैं या मेरी पूरी टीम इसके इर्द – गिर्द ही घूम रहे हैं। हमारा मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना है और उनका सहारा बनना है, उनका जरिया बनना है कि हम इस संस्था के माध्यम से उनकी थोड़ी सी मदद कर उन्हें खुश देख सकें। हम हर संभव प्रयास करेंगे की हम आपके लिए कुछ अच्छा कर सकें। हम जो भी रहेंगे, बनेंगे आपके सहयोग से ही बनेंगे। लेखनशाला मेरी संस्था नहीं बल्कि ये आपकी संस्था है। हम तो आप तक पहुंचने के लिए बस एक जरिया मात्र हैं। वायदा मेरा, भरोसा आपका।

आज़ टी शर्ट विमोचन के दौरान संस्था की ओर से संस्थापक अभय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक सिंह, आशीष प्रजापति, गौतम सिंह और अमित कुमार आदि उपस्थित रहे और टीम के कुछ सदस्य आंजनेय तिवारी, अवधेश पटेल, अंकित शर्मा और अजीत बहादुर वीडियो कॉल के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराए।

Related posts

झारखंड पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

News Desk

सदर अस्पताल बोकारो में आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया

News Desk

पिछरी हथिया पत्थर मेला में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Manisha Kumari

Leave a Comment