News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नसीराबाद में काम करते समय लापरवाही से दिहाड़ी मजदूर की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में नसीराबाद थाना क्षेत्र में सगीर अहमद निवासी सुनगा देहात परसदेपुर बांशु पुर मजरे चतुरपुर थाना नसीराबाद में ग्राम प्रधान शालनी देवी पत्नी कमल उपाध्याय द्वारा सरकारी कार्य कंपोस्ट खाद केचूवा पालन बनाने का कार्य कराया जा रहा था। कटिया लगाकर अवैध रूप से बिजली सप्लाई कराई जा रही थी। जिसमे सगीर अहमद चार दिनों से बेल्डिंग का कार्य करने आता जाता था। रविवार को सुबह थोड़ा काम बचा हुआ था। जल्दी काम खत्म करने में काम करते समय वह करंट की चपेट में आ गया और वह मौके पर ही गिर गया। ग्रामीणों द्वारा सी एच सी नसीराबाद लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने के बाद मृतक सगीर अहमद के कपड़े उतार कर देखा गया तो सीने पर और दाहिनें हाथ में जलने के निशान बनें हुए थे। परिवारी जनों ने करंट की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई। पत्नी परवीन का रो रो कर बुरा हाल था। बताया कि सुनगा परसदेपुर में किराए के कमरे में रहते हैं। दो छोटे बच्चे जिशान वर्ष 5 और साजन 4 वर्ष हैं, जो सगीर रोज दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

Related posts

बेरमो सीओ के वादा खिलाफी के विरोध में 15 अक्टूबर से फिर होगा हाईवा का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन

Manisha Kumari

बेरमो : डी.वी.सी पावर प्लांट चलाना है तो मजदूरों की मांगें पूरी करना होगा : राजू

News Desk

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव कमरे के अन्दर फंदे से लटका मिला

Manisha Kumari

Leave a Comment