चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड स्थित मकोली निवासी हरिलाल महतो के 14 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार ने शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में गमछा के सहारे एंगल पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी प्रभारी संजय सिंह, एसआइ एम उरांव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि आत्महत्या किन कारणों से किया गया है। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक दो भाई और एक बहन है। युवक नवाडीह के डाही बस्ती का रहने वाला था। वह मकोली अपने नाना और नानी के घर कुछ दिनों पूर्व गणेश पूजा में मेला देखने अपने पूरे परिवार के साथ आया था। उसकी मां ने बताया कि किसी तरह का कोई बात नहीं हुआ ना कोई झगड़ा हुआ था। शाम को वह सब के लिए बाजार से समैसा और मिठाई लेकर आया सभी को खिलाकर खुद भी खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। चार बजे सुबह जब उसकी बहने ने मोबाइल चार्ज लगाने के लिए दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद जोर से धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा की बेड पर उसका भाई नहीं है फिर घर के अंदर के तरफ देखा कि वह फंदे से झूला रहा था। इस घटना से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।