News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : सूत्रों से मिली जानकारी (रविदासपुरा) विवाद मे पुलिस एक्शन मे दोनो पक्षों के 60 लोगो को बनाया आरोपी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर

रविदासपुरा (टाटापट्टी बदहाल) में हुए विवाद में पुलिस हरकत में आ गई है। सोमवार रात पुलिस ने मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज की। मामले में दोनों पक्षों को आरोपी बनाया गया है, हालांकि किसी का नाम नहीं लिया गया है। पुलिस का दावा है कि वह वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।

पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद

एक नवंबर को रविदासपुरा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय भिड़ गए थे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक मामला शान शेख बेंडवाला, सलमान, अयान, मुन्ना नेता पर मारपीट और पॉक्सो एक्ट का आरोप था और दूसरा मामला शानू शेख, अमन, अल्ताफ, फैसल गेरेजवाला, नानू, राजा, जावेद की शिकायत पर दर्ज किया गया था। नईम, अनीश को आरोपी बनाया गया।

पुलिस ने सोमवार को एक और एफआईआर दर्ज की

सोमवार रात करीब 10.45 बजे थाने में तैनात एएसआई हरीश बचकर की शिकायत पर पुलिस ने 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 190,351,324(4) और 125 के तहत एफआईआर दर्ज की। भारतीय दंड संहिता. एएसआई की ओर से दिए गए बयान में बताया गया है कि टाटपट्टी बाकल इलाके में दोपहर 2.30 बजे दो समूह (पुरुष और महिलाएं) एक-दूसरे पर पथराव कर रहे थे।

दोनों पक्षों पर आरोप लगाए गए

एसीपी कार्यालय के हेड कांस्टेबल बलराम, अरुण, राजभान, लक्ष्मीकांत अवस्थी और सुभाष के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर एक तरफ कर दिया। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी दोनों एक दूसरे पर पथराव करते रहे। करीब 50-60 लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे और नारे लगा रहे थे। विवाद बेकाबू होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर फोर्स बुलाया गया और आधे घंटे बाद दोनों पक्षों को तितर-बितर होना पड़ा। दोनों गुटों की ओर से नारेबाजी, आगजनी, तोड़फोड़ और धमकी दी गई।

Related posts

मतगणना को लेकर ट्रैफिक होगा डायवर्ट

Manisha Kumari

Lok Sabha Elections 2024 : राहुल गांधी को हो गया मोदी फोबिया, PM Modi को देखते ही हो जाते हैं परेशानः केशव प्रसाद मौर्य

News Desk

माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने से छात्रों मे दहशत

Manisha Kumari

Leave a Comment