News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पति पत्नी विवाह में पत्नी की मौत ससुराली जनों पर हत्या का लगा आरोप

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : जिले में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठवारा गांव में पति-पत्नी विवाद के बाद महिला की बुधवार को मौत हो गई जिस पर मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। कठवारा निवासी विवाहिता महिला को बीते मंगलवार की रात को जिला अस्पताल,गंभीर अवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया था। परिजनों द्वारा लाई गई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मामला थाना हरचंदपुर के कठवारा का है। मृतक विवाहित का नाम सपना पत्नी होरीलाल है। दोनों से दो बच्चे भी हैं। मृतिका महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया। उसने बताया कि इससे पहले भी दोनों पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था । 15 दिन पहले भी झगड़े के बाद सुलह नामा कराया गया था। लेकिन ससुराल के लोगों ने उसकी बेटी की जहर देकर जान ले ली।

इस मामले में हरचंदपुर थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि,कठवारा में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी की मौत हो गई है। फिलहाल अभी तक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर नही दी है। मामले की जांच चल रही है। जिला अस्पताल में मृतका के शव को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु मर्चुरी वार्ड में रखवा दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

तेनुघाट : पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बढ़ा तेनुघाट डैम का जलस्तर

News Desk

खतरे में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग, सड़क किनारे आग हीं आग, भूमिगत आग के जद में पुरा चार नंबर जरिडीह मोड़

Manisha Kumari

ट्रांसफर्मर की मांग हेतु विद्युत विभाग के पदाधिकारी से मिले डॉ परमेश्वर भगत

News Desk

Leave a Comment