रायबरेली में प्रधानमंत्री आवास की किस्तों में पीड़ित बुजुर्ग ने ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 2:30 बजे रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील थाना खीरों ग्राम कानामऊ पोस्ट महारानीगंज निवासी रजौली कुमार पुत्र शिव शंकर उम्र 72 वर्ष ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार पुत्र पुत्तीलाल निवासी सिंघौर पोस्ट महारानीगंज द्वारा सरकारी आवास में अवैध रूप से ₹25000 ले लिया गया और अब तीसरी किस्त में भी ₹10000 की डिमांड कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है लेकिन प्रधान ने एक न सुनी कहा कि यह पैसे हम नहीं ले रहे हैं। ब्लॉक के अधिकारियों को देना है ग्राम प्रधान पर पीड़ित बुजुर्ग ने ₹25000 की वसूली तथा ₹10000 की ओर डिमांड किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को मामले का शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।