News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सलोंन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 54 जोड़े ने रचाई शादी, 50 हिंदू जोड़े ने  लिए फेरे  और चार मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सलोन के स्थित मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत एक भाव समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सलोन विधानसभा के तीनों विकासखंड डीह, छतोंह और सालों के साथ-साथ तीन नगर पंचायत परसदेपुर, नसीराबाद और सलोन से कुल 54 जोड़ों ने एक साथ विवाह किया। समारोह में 50 हिंदू जोड़े ने विधिक रीति रिवाज से फेरे लिए, जबकि 4 मुस्लिम जोड़ों ने इस्लामी परंपरा के अनुसार निकाह किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप 15 आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई, जिसमें चांदी की पायल दूल्हा, दुल्हन के कपड़े, सूटकेस और कुकर शामिल थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी समारोह की शोभा बढ़ाने वाले अन्य गणमन व्यक्तियों में एसडीम चंद्र प्रकाश गौतम, तहसीलदार दीपिका सिंह, सीओ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी, जितेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर सभी जोड़े ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

Related posts

दलित युवती से निजी अस्पताल में गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

PRIYA SINGH

150 साल में पहली बार गिरिडीह से दिल्ली के बीच ट्रेन चलने जा रही है, गोड्डा से दिल्ली वाया देवघर ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट जारी

News Desk

इटावा : लापता अरविंद गुर्जर का शव मिला

News Desk

Leave a Comment