News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

PWD गेरट हाउस में हुई अपना दल की बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह


अपना दल एस जनपद रायबरेली की मासिक बैठक PWD गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अपना दल एस के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल ने की आज की बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को उनके पद के प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उन्हें पार्टी का गमछा देकर सम्मानित किया गया । बछरावां विधानसभा से पार्थ द्विवेदी, सदर से अंतिम सिंह यादव, सलोन से सौरभ सिंह, सरेनी से श्यामू लोधी, हरचंदपुर से शिवचरण पासी, नए विधानसभा अध्यक्षों की जिम्मेदारी दी गई तथा ऊंचाहार विधानसभा से अरुण पटेल को दोबारा विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली।
            
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि जनपद में अपना दल एस के संगठन को मजबूत करके पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज करनी होगी बूथ से लेकर के सेक्टर जोन, विधानसभा सभी कमेटियों का जल्द से जल्द गठन कर लिया जाएगा । कार्यक्रम में महिला दिवस पर विशेष जोर देते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि महिलाओं को संगठन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाएगा जिससे महिला दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया जा सके कार्यक्रम में प्रदेश सचिव शिवमोहन पटेल जी, प्रदेश सचिव आलोक पटेल जी, जिला संरक्षक एल सी कनौजिया जी, महिला मंच की जिला अध्यक्ष सुमन वर्मा जी, युवा मचं के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह जी, आईटी मंच के जिला अध्यक्ष सौरभ पटेल जी जिला अध्यक्ष विधि मंच अमित चौधरी जी किसान मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद जायसवाल जी, जिला उपाध्यक्ष अभय सोनकर जी, जिला उपाध्यक्ष आकाश पटेल जी, जिला महासचिव विजय चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील चौधरी, जिला सचिव इंद्रेश विक्रम सिंह, जिला सचिव प्रधान धर्मपाल पटेल मीडिया सचिव यशपाल पटेल जी सहित पार्टी के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related posts

एनडीए ही कर सकती है देश का विकाश : राज कुमार राज

Manisha Kumari

40 से अधिक कांग्रेस नेताओ ने थामा भाजपा का दामन

Manisha Kumari

राजमहल : टीएमसी के राजमहल विधानसभा प्रभारी मो. जाकिर हुसैन के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा राशन, दिलाई बड़ी राहत

News Desk

Leave a Comment