News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की हुई मांग

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो, राघवेंद्र बाजपेई के समर्थन में किया गया प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली में कोतवाली नगर क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर सैकड़ो पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश सरकार से राघवेंद्र वाजपेई के हत्या आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की गई है।

जानकारी अनुसार बता दे कि, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में बीते दिनों दिनदहाड़े गोली मारकर, दैनिक जागरण के पत्रकार, राघवेंद्र वाजपेई की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर आज पूरे उत्तर प्रदेश के,पत्रकार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर रायबरेली जिले के पत्रकार भी सड़कों पर उतरकर न्याय दो-न्याय दों के नारों के साथ राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई है। वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने बताया कि जिस तरह से हमारे पत्रकार साथी, राघवेंद्र वाजपेई की हत्या की गई है। उसका हम सब यहां पर कैंडल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए पत्रकार अजीत सिंह ने बताया कि लगातार पत्रकारों के साथ घटनाएं हो रही हैं। पत्रकार सही से अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं। अगर पत्रकार कानून सुरक्षा सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया, तो हम फिर इसी सप्ताह में बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरकर, धरना प्रदर्शन करेंगे और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग करेंगे जिस तरह से उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है, पत्रकारों की हत्याएं हो रही है उन पर अनाधिकृत रूप से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसका हम सभी पत्रकार यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पत्रकार हरीसानंद मिश्रा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनुज अवस्थी, अशोक शर्मा, शिवा मौर्या, रोहित मिश्रा, सुशील सिंह, इंद्रवीर भदोरिया संदीप मौर्य, अंजनी कुमार, मोहित मोदनवाल राकेश सरोज, राम सजीवन चौधरी, संजय मौर्य, संजय सिंह, विजय यादव, पत्रकारों के साथ ओजपूर्ण रूप से भूमिका निभाने वाले विजय विद्रोही, संदीप पांडे, रमेश सिंह विकास श्रीवास्तव, धैर्य शुक्ला, आरबी सिंह सहित अन्य सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे है।

Related posts

लोक सभा चुनाव और हमारा दायित्व पर सेमिनार का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

गिरिडीह सांसद के द्वारा दिया गया बयान पूर्वाग्रह से एवं जनहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : केदारनाथ

News Desk

बोकारो ताप विद्युत केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

News Desk

Leave a Comment