News Nation Bharat
बिहारराज्य

ऐसा क्या बोल दिया भाजपा नेता मुसलमानो को, की रावड़ी देवी ने मोदी को देडाली खुलेआम चुनौती

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। हरीभूषण सिंह बचौल के यह कहने पर कि होली के दिन मुसलमान कलेजा मजबूत कर के ही घर से बाहर निकले इसपर राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है।


दरअसल, बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने सीधे तौर पर मुसलमानों को कहा कि वह होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकले, वरना रंग लग जाएगा। भाजपा विधायक ने कहा कि जुम्मा 52 होता है और होली एक, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अबीर गुलाल लगता है तो उसका विरोध नहीं करें। बचौल के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

इससे पहले भाजपा विधायक हरिभूषण बलौच ने कहा था कि साल में जुम्मा की नमाज 52 बार होती है, जबकि होली साल में एक बार आती है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अबीर गुलाल लगता है तो उसका विरोध नहीं करें। जिसके बाद से बलौच के बयान पर सियासत तेज हो गई है।

ऐसी बयानबाजी बिहार ने नही चलेगी : कारी शोएब


वहीं राजद के MLC कारी शोएब ने कहा कि बिहार में सभी धर्म के लोग होली मिल-जुलकर मनाते है। ये लोग इतनी नफ़रत लाते कहा से हैं। ऐसे लोगों को समाज नकार चुका है। नीतीश कुमार का भगवाकरण हो चुका है, ऐसा बयान बिहार में नहीं चलेगा। जनता ऐसे लोगों को समय से जवाब देगी। वहीं राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधान परिषद के बाहर आरजेडी ने हंगामा किया और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। वहीं सदन के अंदर बिहार के सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान आरजेडी के नेता बैन-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिखे।


बचौल के इस बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के विधायक को आने वाले चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखाएगी और बिहार से भगाने का काम करेगी। जनता इन्हें बिहार के साथ साथ देश से भी भगाने का काम करेगी। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को हिम्मत है, तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें।

Related posts

बेरोजगारी से तंग आकर रोजगार की खोज में गया मुम्बई, हाथ और पैर गंवा लौटा गांव, कंपनी ने नही करवाया इलाज

News Desk

बेरमो : RVM जारंगडीह शाखा ने मनाया 14 वां स्थापना दिवस

News Desk

भाजपा नेत्री ने कोलकाता की लेडी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के मामले में किया विरोध प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment