News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

प्रमुख सचिव ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक विकास कार्यो पर की समीक्षा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में शनिवार को जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव,परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण उत्तर प्रदेश शासन एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में  प्रस्तावित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में नोडल अधिकारी को सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रेजेंटेशन कर अवगत कराया गया, कार्यक्रम के तहत 25, 26 व 27 मार्च को समस्त ब्लाक, तहसील व जनपद मुख्यालय में सामुदायिक केन्द्र रतापुर में किया जायेगा। त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन मा0 प्रभारी मंत्री व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये जायेंगे तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/चेक इत्यादि का वितरण किया जाएगा तथा फूड स्टॉल भी लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा, इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा।

Related posts

डॉ. वंदना दास की मौत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर मृतका के पिता ने पिनराई विजयन सरकार से अपनी नाराजगी व्यक्त की

Manisha Kumari

सलोंन पुलिस पर लगाया बेटे के साथ मारपीट करने व पैर तोड़ने का आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

कावड़ पर बोले मुजफ्फरनगर नगर के एमपी दिया बड़ा बयान

News Desk

Leave a Comment