News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Bokaro : एनएससी कोचिंग के अनन्त कुमार सिन्हा सर को प्रतिष्ठित पुरस्कार “श्रेष्ठ पुत्र रत्न” पुरस्कार से सम्मानित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रामनगर कॉलोनी चlस स्थित एनएससी कोचिंग के अनन्त कुमार सिन्हा सर को प्रतिष्ठित पुरस्कार “श्रेष्ठ पुत्र रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार 13 जुलाई 2025 को राजधानी रांची में ऑर्डर हाल में शिक्षा राजनीति से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों की गरिमा में उपस्थिति के बीच वृद्ध सेवा आश्रम रांची जिसके सचिव डॉक्टर मनीष वैद्य हैं। उन्हीं के प्रयास से प्रदान किया गया ।

जैसा कि विदित है कि अनन्त कुमार सिन्हा अनेक तरह के सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर समाज को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में “सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र” स्थापित किया गया, जो की नियमित रूप से बुजुर्गों के खुशहाल जीवन के लिए प्रयासरत है । उनके इस प्रशंसनीय और उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया संस्था की ओर वैसे लोगों को चयनित किया गया जो की वृद्ध जनों के अच्छे जीवन के लिए प्रयास कर रहे हैं ।

राज्य सभा सदस्य महुआ मांझी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन के डायरेक्टर श्री शशि प्रकाश झा थे l

Related posts

जतुवा टप्पा CHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बाहर की दवा लिखने व लापरवाही पर लगाई फटकार

Manisha Kumari

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र आईपीएस अनुराग आर्य, “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक” से सम्मानित

News Desk

Rajgarh : लेह में शहीद एमपी के हरिओम का हुआ अंतिम संस्कारः राजगढ़ में बेटे की पार्थिव शरीर को देख बेसुध हुए पिता; बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

PRIYA SINGH

Leave a Comment