News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Ranchi : एमजी हेक्टर मोटर्स का छह साल पूरे होने पर कंपनी ने ग्राहक मीट का किया आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

हरी झंडी दिखाकर कर रैली को रांची से पतरातु रवाना किया, एमजी हेक्टर की तीस गाड़ियां रैली में शामिल

एमजी हेक्टर मोटर्स का छह साल पूरा होने पर कंपनी ने शनिवार को ग्राहक मीट का आयोजन किया। इसके साथ ही एक गाड़ी रैली भी किया गया। रैली में एमजी हेक्टर की तीस गाड़ियों को शामिल किया गया। वहीं कंपनी के अधिकारी आजाद सिंह और जीएम सेल्स देवाशीष मुखर्जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी रैली को रवाना किया। इसके पूर्व मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एमजी हेक्टर का छह साल पूरा हो गया है। इसके उपलक्ष में आज पूरे भारत ने एमजी हेक्टर मोटर्स वर्षगांठ मना रही है, साथ ही ग्राहक मीट का भी अभी आयोजन किया गया है। इसी क्रम में रांची के लाइन टैक रोड स्थित एमजी हेक्टर मोटर्स से गाड़ी रैली का आयोजन किया गया । यह रैली पतरातु के लिए रवाना होगी। पतरातु के रिजॉर्ट में कंपनी के जो हमारे ग्राहक हैं उनके साथ गेट टू गैदर का आयोजन किया गया। इसमें कई ग्राहकों को हमलोगों ने सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि एमजी हेक्टर गाड़ी चलाने का अनुभव ग्राहकों से जाना गया। ग्राहकों ने एमजी हेक्टर गाड़ी के बारे में बहुत ही अच्छा अनुभव बताया है। ग्राहक गेट टू गैदर में ग्राहकों के साथ लॉन्च किया गया। बच्चों के लिए गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों के साथ जुड़ाव रखना है। क्योंकि ग्राहक ही हमारे लिए सबकुछ है। ग्राहकों की संतुष्टि से ही हमारा व्यापार बढ़ता है। एक ग्राहक को एमजी हेक्टर का एक्सपीरियंस अच्छा होगा तो इसके साथ सैकड़ों ग्राहक कैंपनी से जुड़ जाएंगे। ग्राहकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर कंपनी के द्वारा चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में एमजी हेक्टर का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बेस पर भी बाजार में उतार दिया है। झारखंड में एक हजार से ऊपर एमजी के ग्राहक बन चुके हैं। झारखंड में कुल नौ शो रुम एमजी का है और रांची में दो शो रुम है। आजाद सिंह ने बताया कि एमजी मोटर्स ग्राहकों की मांग पर आने वाले दिनों में और भी कई नए प्रोडक्ट को बाजार में उतराने जा रही है। इसमें काफी प्रीमियम लुक में गाड़ी आएगी। इस कार्यक्रम को एएनएम मीडिया से ऑर्गनाइज किया।

मौके पर पल्लवी कुमारी,कासिफ रहमान,सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं रैली में शामिल कई ग्राहकों ने एम जी हेक्टर गाड़ी का अनुभव मीडिया के सामने शेयर किया, साथ ही कहा कि यह कार और कार की तुलना में कही ज्यादा अच्छा है और इसका माइलेज भी काफ़ी बेहतर है। गाड़ी सर्विसिंग के दौरान कंपनी में रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है।

Related posts

रायबरेली : हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक सम्पन्न

PRIYA SINGH

करंट लगने से युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Manisha Kumari

Ranchi : जेवीएम, श्यामली स्कूल में क्लेडियोस्कोप’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

PRIYA SINGH

Leave a Comment