News Nation Bharat
राज्यझारखंड

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सतबरवा : पलामू जिला का सुप्रसिद्ध मलय डैम इन दिनों सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। सतबरवा प्रखंड अंतर्गत मुरमा ग्राम में स्थित यह डैम हाल ही में ओवरफ्लो हो गया है, जिसके कारण “चहका” (स्पिलवे) का मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहाँ पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं।

इसी खूबसूरत मलय डैम को और अधिक प्रसिद्धि दिलाने के उद्देश्य से स्थानीय लोकगायक दिनेश मोहक यादव ने “मलय डेम आना” नामक एक वीडियो सॉन्ग तैयार किया है। यह गाना इन दिनों इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है और लोगों की जुबान पर छा गया है। गौरतलब है कि दिनेश मोहक यादव अपनी टीम के साथ जो पटना से आकर इसी मलय डेम परिसर में वीडियो शूटिंग किए हैं। उनका यह नया गाना आज ही ‘Dinesh_Mohak_Official’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। मलय डैम की सुंदरता, हरियाली और बहती जलधारा के बीच फिल्माया गया यह गाना क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।

Related posts

दुग्दा के बांधडीह में सोहराय (वंदना) परब महोत्सव का आयोजन

Manisha Kumari

बेरमो में विभिन्न जगहों पर 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

News Desk

गंगा स्नान करने गए भाई बहन गहरे पानी में डूबे, मचा हड़कंप

News Desk

Leave a Comment