गोमिया : सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के समीप दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन सीजन-17 का विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर आयोजित रैली में सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने साइकिलिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस के महत्व का संदेश दिया। मौके पर मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि साइकिल चलाना खेल या व्यायाम के साथ साथ स्वास्थ्य, पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण से सीधा जुड़ा हुआ एक सकारात्मक कदम है। आज जब प्रदूषण और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियाँ बढ़ रही हैं ऐसे में साइकिलिंग जैसी पहल से हमें स्वस्थ और सशक्त समाज बनाने की प्रेरणा मिलती है। सरकार भी पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 16 वर्षों से यह आयोजन रांची ही नहीं बल्कि पूरे राज्यवासियों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहा है।
previous post