News Nation Bharat
राज्यझारखंड

ड्राइवर दिवस के अवसर पर धनबाद जिला बालू परिवहन चालक/उप चालक मजदूर यूनियन धनबाद के बैनर तले की गई बैठक, अहम एजेंडा पर हुई परिचर्चा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र अंतर्गत पांडराबेजड़ा पंचायत के बदलूदीह मैदान में धनबाद जिला बालू परिवहन चालक /उप चालक मजदूर यूनियन धनबाद के बैनर तले ड्राइवर दिवस मनाया गया। साथ ही धनबाद बालू परिवहन चालक /उप चालक मजदूर यूनियन के मुख्य एजेंडा पर हुई परिचर्चा। बालू घाटों की नीलामी स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को दिया जाय। बालू परिवहन में जिन चालकों के पास अनुज्ञप्ति नहीं है। उन्हें अनुज्ञप्ति प्रात कराने की व्यवस्था की जाय। चालक /उप चालक मजदूरों को चिन्हित कर एवं सभी के परिवार सहित जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा कराई जाए। घटना ग्रस्त चालक /उप चालक मजदूरों के इलाज के लिए तात्कालिक सहायता राशि निर्धारण किया जाय। इन सभी विषयों पर हुआ परिचर्चा एवं चालकों को पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान आकर्षित करने का किया आवाह्न एवं यूनियन के द्वारा एक ड्रेस कोड का भी किया चिन्हित, जिसमें चालक अपने ड्रेस कोड से वाहन परिचालन करेंगे ये यूनियन का एक तरह से पहचान का प्रतीक है। साथ ही बताया गया कि इस यूनियन के अंदर करीब साढ़े तीन सौ से अधिक चालक जुड़े हुए ओर भी चालकों को जोड़ने के लिए यूनियन तत्पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनवर अंसारी (अध्यक्ष) धनबाद जिला बालू परिवहन चालक, उप चालक मजदूर यूनियन धनबाद सैयद महताब, आलम सिद्दकी, सक्रिय सदस्य जैकी खान, कार्य संचालक बबलू अंसारी, कार्यकर्ता सनातन साहू, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, उपाध्यक्ष आनंद महतो, चालक शहीद अंसारी, संगठन मंत्री छूटु अंसारी, सदस्य तनवीर अंसारी, सक्रिय सदस्य शामलाल सोरेन, चालक हेमलाल सोरेन, चालक सरफुद्दीन अंसारी, चालक रिजवान अंसारी, चालक कलीमुद्दीन अंसारी आदि कई चालक उपचालक रहे मौजूद।

Related posts

महाराजगंज थानाक्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

PRIYA SINGH

जमशेदपुर में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

News Desk

बीसीसीएल मे चार दशकों से नंबर वन है जमसं का यूनियन – सिद्धार्थ गौतम

Manisha Kumari

Leave a Comment