News Nation Bharat
अन्यउत्तर प्रदेशराज्य

EVM हटाए जाने की मांग को लेकर ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में भाजपा सरकार द्वारा की जा रही वोटिंग मशीन के जरिए धांधली को लेकर इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई पार्टियां विरोध कर रही है और विभिन्न जनपदों से ईवीएम हटाओ को लेकर राष्ट्रपति के नाम के ज्ञापन भी सौंप जा रहे हैं। इसी को लेकर आज रायबरेली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ओपी यादव की अगुवाई में चुनाव आयोग से ईवीएम हटाए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है और केन्द्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आपको बता दें, कि आज दिनांक 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के सामने ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट ओपी यादव की अध्यक्षता में विरोध व्यक्त करते हुए। जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया है और मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि सरकार ईवीएम के माध्यम से धांधली कर रही है। चुनाव आयोग से यह मांग है। कि ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराया जाए। जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके अगर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ईवीएम नहीं हटाया गया, तो सड़क से न्यायालय तक यह लड़ाई जारी रहेगी। अब देखना यह है कि लगातार लोगों के विरोध के बीच निर्वाचन आयोग क्या फैसला करता है क्या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

Related posts

बेरमो थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

News Desk

Budget 2024 : हमें किसी की भीख नहीं चाहिए, बंगाल से जलते हैं पीएम मोदी’, बजट पर ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया

News Desk

न्याय पाने के लिये धरने पर बैठेगे मारपीट के शिकार हुए अनस के परिजन

PRIYA SINGH

Leave a Comment