गिरिडीह में तालाब में डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित मातृ-शिशु इकाई केंद्र के पास एक गड्ढेनुमा तालाब में डूबने से पसराबहियार निवासी 50 वर्षीय मुर्तज़ा अंसारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मुर्तज़ा रोजाना की तरह सुबह घर से नाश्ता कर ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी दौरान वह तालाब में नहाने उतरे और गहराई में चले जाने के बाद बाहर नहीं निकल पाए।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह गड्ढेनुमा तालाब हर साल बारिश के दौरान पानी से भर जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटनास्थल से मृतक का शर्ट, पैंट और चप्पल बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पंचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। शव की बरामदगी के लिए परिजन व स्थानीय लोगो ने काफी खोजबिन किया गया परंतु नही मिल पाया बाद में स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकालकर पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Other Latest News

Leave a Comment