आज स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत डीवीसी, बोताविके प्रबंधन द्वारा बोकारो ताप विद्युत केंद्र के मुख्य संयंत्र द्वार के पास अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर डीवीसी बोताविके के वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंवएम) मधुकर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वि.) राजेश विश्वास, उपमहाप्रबंधक अजय केस, वरीय प्रबंधक जॉय मरांडी, शशि शेखर, तिताबुर रहमान, निशा कुमारी, चंचला कुमारी, सरफराज शेख, सुजीत सरकार, ए.के. चौबे, पी.के. सिंह, धमेन्द्र कुमार, ऐनुलहक अंसारी, प्रेमचंद्र इक्का, सूरज तिवारी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्लांट गेट पर सफाई अभियान संपन्न होने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच जूट बैग का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विनय कुमार एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा।