Bahraich : Mahant Raju Das ने बिहार के CM का किया समर्थन

शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की कही बात, देश में बाबर के नाम पर मस्जिद स्वीकार नहीं

Bahraich : हिन्दू सेवा सुरक्षा संघ की बैठक में शामिल होने आए महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने हिजाब मामले पर चल रहे विवाद को लेकर खुल कर बिहार के सीएम (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का समर्थन किया और कहा कि सीएम नीतीश ने कोई गलत काम नही किया है।

उन्होंने कहा कि जब नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र ही लेना था तो हिजाब नही पहनना चाहिए था। उन्होने कहा कि एक तरफ हिजाब पहनने वालों के घर में भारी असलहे मिलते हैं। लाल किले पर बम ब्लास्ट करने वाले मुस्लिम डॉक्टर निकले। उनका सहयोग करने वाले डॉक्टर निकले ऐसे में सीएम ने हिजाब हटाकर कोई गलत नही किया है पहचान के लिए हिजाब हटाया है। 

उन्होंने कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों में भेदभाव नहीं होना चाहिए उन्होंने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की । 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के मंदिरों को तोड़ने वाले लाखों निर्दोषों की हत्या करने वाले बाबर के नाम पर देश में कोई मस्जिद स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा मुस्लिम किसी अपने धर्म के महापुरुष के नाम पर मस्जिद बनाएं हम भी सहयोग करेंगे लेकिन आक्रांता के नाम पर कोई निर्माण नहीं होने देंगे।

वही नगर में स्थित  सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह को भी उन्होंने आक्रांता की मजार बताते हटाने की बात कही। 

इस दौरान मनीष पांडे, देशराज वर्मा, शुभम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment