Vrindavan : नववर्ष से पहले देशभर से श्रद्धालुओं का वृंदावन आना शुरू हो गया है। नगर में जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान तैयार किया है। इसमें 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहगी। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ के देखते हुए 25 दिसंबर एवं एक जनवरी को नगर में ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
वाहनों पर नियंत्रण के लिए सभी प्रवेश मांगों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

वृंदावन में होटल से लेकर सभी गेस्ट हाउस लगभग बुक हो चुके हैं। नए साल पर करीब पांच लाख लोगों के वृंदावन पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।










