रिपोर्ट : नसीफ खान
बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है, जबकि यूपी की मेरठ सीट से अरुण गोविल को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने इस बार पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद जबकि गाजियाबाद सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को टिकट दिया है। जनरल वीके सिंह ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
बीजेपी की पांचवी लिस्ट में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की 6 सीट, बिहार की 17 सीट, गोवा की एक सीट, गुजरात की 6 सीट, हरियाणा की 4 सीट, हिमाचल प्रदेश की 2 सीट, झारखंड की 3 सीट, कर्नाटक और केरल की 4-4 सीट, महाराष्ट्र की 3 सीट, मिजोरम की एक, ओडिशा की 18 सीट, राजस्थान 7 सीट, सिक्किम की एक सीट, तेलंगाना की 2 सीट, पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
यूपी की इन 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनू वाल्मीकि, बदायूं से दिग्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत, बहराईच से डॉ अरविंद गोंड को टिकट दिया है।
बिहार की बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह को टिकट
वहीं, बिहार की पश्चिम चंपारण सीट से डॉ. संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा सीट से विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।
पश्चिम बंगाल
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें जलपाईगुड़ी से जयंत राय, दार्जिलिंग से राजू बिष्ट, रायगंज से कार्तिक पॉल, जंगीपुर से धनंजय घोष, कृष्णानगर से अमृता रॉय, बैरकपुर से अर्जुन सिंह, दमदम से शिलभद्र दत्त, बारासात से स्वपन मजूमदार, बशीरहाट से रेखा पात्रा, मधुरापुर से अशोक पुरकैत, कोलकाता साउथ से देबाश्री चौधरी, कोलकाता उत्तर डॉ. तापस रॉय, उलूबेरिया से अरुण उदय, श्रीरामपुर कबीर शंकर बोस, आरामबाग से अरुप कांति दीगर, तामलुक से जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, मेदिनीपुर से अग्निमित्र पॉल, बर्धमान पूर्व असीम कुमार सरकार, बर्धमान-दुर्गापुर से दिलीप घोष।

वीरप्पन की बेटी तमिलनाडु के कृष्णागिरि से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी
चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)। मारे गए चंदन तस्कर और डाकू वीरप्पन की बेटी विद्या रानी ने शनिवार को कहा कि वह तमिलनाडु के कृष्णागिरि निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।
विद्या रानी ने एक बयान में कहा कि वह नाम तमिलर काची के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी
उन्होंने कहा कि उनके पिता लोगों की सेवा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए जो तरीका चुना वह उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आई हैं। विद्या रानी पेशे से वकील हैं। वह एक एक्टिविस्ट भी हैं और आदिवासियों और दलितों के हित के लिए काम करती रही हैं।