रायबरेली : भदोखर थानाक्षेत्र में एक बार फिर धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है, यहां एक बीमार व्यक्ति की जमीन को फर्जी तरीके से विपक्षियों द्वारा लिखवा लिया गया। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने व एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है, और धोखाधड़ी करने वालों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
बताते हुए चले कि पीड़ित महिला ने थानाक्षेत्र के ही पूरे भुवनशाह मनेहरु निवासियों में शिल्पा यादव और उनके सहयोगियों पर बीमार व्यक्ति की जमीन को धोखे से हड़पने का आरोप लगा है। पीड़िता सुमित्रा पत्नी रामजीत, निवासी ग्राम पुरे लोधन, मजरे सुलखियापुर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उनके अनुसार, उनके पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली।

पीड़िता सुमित्रा के अनुसार, उनके पति रामजीत लंबे समय से बीमार हैं, और उनकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाकर उपरोक्त ग्राम निवासी शिल्पा यादव पत्नी वीरेंद्र कुमार यादव, निवासी 125 पूरे भवन, मनहेरू, थाना भदोखर, और उनके सहयोगियों ने धोखाधड़ी की। रामजीत के नाम पर दर्ज गाटा संख्या 79 घ,03 बिस्वा जमीन को शिल्पा यादव के नाम बैनामा करवा लिया गया। इस सौदे की कुल कीमत 3,20,000 रुपये तय की गई थी, जिसमें रामजीत को 80,000 रुपये नकद दिए गए।
आरोप है कि शेष राशि में 2 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये का चेक देने का वादा किया गया था। हालांकि, आरोपियों ने रामजीत से चेक पर हस्ताक्षर करवाए और उसे कैश करवाकर अपने खाते में जमा कर लिया। इसके बाद, बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। सुमित्रा ने बताया कि उनके पति को नशा पत्ती और शराब पिलाकर होशोहवास में न रहने की स्थिति में बैनामा करवाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने रामजीत की तस्वीरें भी खींच लीं, जिससे उनकी स्थिति को और कमजोर किया गया। पीड़िता के मुताबिक महेश यादव, जो कलसहा में ट्रेडर्स की दुकान चलाता है, इस साजिश का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। महिला के मुताबिक उसकी जमीन ही उसके रोजी-रोटी का सहारा थी।
सुमित्रा ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी जमीन छीन लिए जाने से उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में है। वे चाहती हैं कि उनकी जमीन वापस दिलाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। भदोखर थाना प्रभारी ने राकेश चंद आनंद ने बताया कि सुमित्रा की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










