बीएंडके प्रक्षेत्र से पांच कर्मी हुए सेवानिवृत्त, दी गई विदाई

बोकारो एवं करगली क्षेत्र से 5 कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमला अधिकारी (खनन) श्री के डी प्रसाद द्वारा की गईI इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से खासमहल परियोजना पदाधिकारी के एस गैवाल, अमला अधिकारी (कार्मिक) राजीव कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेन्दु चौबे, प्रबंधक(कार्मिक) एस डी रत्नाकर, पी एन सिंह, आर पी यादव, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) प्रेक्षा मिश्रा, प्रबंधन प्रशिक्षु सुश्री सुजाता आदि उपस्थित हुए तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गणेश महतो, सुशील सिंह,दिलीप मारिक, विजय भोई, शक्ति मंडल आदि उपस्थित हुए।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा