संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य

ऊंचाहार रायबरेली : सोमवार की रात खान आलमपुर सताहरा गांव स्थित एक परचून की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक विजय कुमार के पिता दुकान पर रात्रि में रखवाली करते हैं। लेकिन जब वो अपने गांव स्थित घर में भोजन करने गए थे तब संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। भोजन करके वापस आते हुए दुकान से आग की लपटों को उठता देख शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया फ़िर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में सजन लाल (59) संदीप (20) सुनील (29) रमेश (40) सहित तीन अन्य लोग भी झुलस गए हैं । घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेज दिया गया है। आग किस कारण लगी अभी इसका पता नही चल सका है। दुकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि दुकान में लगभग चार लाख रुपए का सामान और काउंटर में रखा हुआ लगभग पचास हज़ार कैस भी जलकर राख हो गया। आरोप है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सहयोग नहीं प्राप्त हुआ है। प्रशासन अभी तक गूंगी गुड़िया बना बैठा हुआ है। लोगों ने बताया कि घटना के बाद पहुंची डायल 112 ने कहा हमारे विभाग का मामला नहीं है और पल्ला झाड़ कर इतिश्री कर लिया।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर