भारतीय जनता पार्टी निरसा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मन्नु तिवारी के आवासीय कार्यालय पर हुई

भारतीय जनता पार्टी निरसा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मन्नु तिवारी के आवासीय कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता मल्लेश्वरी यादव संचालन बांपी चक्रवर्ती धन्यवाद ज्ञापन खगेश ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ढूल्लू महतो के प्रत्याशी घोषित होने से निरसा विधानसभा पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, जनप्रतिनिधियो एवं सामाजिक वर्ग में जबरदस्त उत्साह है। लोग आशा भरी निगाहों से ढूल्लू महतो को देख रहे हैं। लोग चाहते हैं कि ढूल्लू महतो धनबाद का प्रतिनिधित्व करें एवं यहां पर जो समस्याएं हैं चाहे वह पेयजल की हो, रोजगार की हो, सड़क जाम की हो, ट्रेन की हो, ऐसी समस्याओं का समाधान ढुलू महतो आने वाले समय में करें। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने निरसा विधानसभा से ढूल्लू महतो को 2 लाख से ज्यादा मत दिलाने का संकल्प लिया।

बैठक में मुख्य रूप से मन्नू तिवारी, मधुरेंद्र गोस्वामी, नाडु गोपाल चक्रवर्ती, अमर लोहार, मनोजीत बाउरी, कृष्णा नंदन रवानी, अशोक गुप्ता, मुन्ना बर्मन, रामदुलार गोस्वामी, साधना सिंह, रोमा मुखर्जी, बापा मैत्रो, मलय गोरीई, मुन्ना साहनी, संतोष तिवारी, श्यामल बाउरी, जीतू गोपाल दास, हसन अंसारी, रामकृष्ण शर्मा, सुनीता देवी, रीना चक्रवर्ती, बबीता देवी, सुलेखा प्रजापति, नमिता मिश्रा, रीता दत्ता, धीरज मिश्रा, उज्जवल गोराई, मनोज मंडल, सत्यम कुमार, अजीत तिवारी, सुजीत तिवारी, सीमंतो लोहार, वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप