फुसरो में महावीरी ध्वज से पटा बाजार

बेरमो क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह राममय हो गया है। क्षेत्र के फुसरो बाजार मुख्य सड़क मार्ग पर रामनवमी चढ़ते ही सड़क के दोनो किनारो पर महावीरी भगवा ध्वज से बाजारों को सजा दिया गया है। रामनवमी के दिन होने वाले ध्वजा रोहण को लेकर महावीरी ध्वज से बाजार पटने लगा है। युवाओं ने शहर के चौक-चौराहों को भगवा पताका, झंड़ा से पाट दिया है। बाजार में भगवा झंडा, पताका, गमछा, टोपी है। लोगों में रामनवमी को ले कर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे गूंज रहे हैं। त्योहार के दौरान अनहोनी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर