झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता कैंसर से पीड़ित, मदद की लगा रहा है गुहार

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत निवासी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता अजय भुईयां इन दिनों कैंसर की बीमारी से पीड़ित हो अपना इलाज रांची के रिम्स मे करवा रहा है मगर फिलवक्त भयंकर आर्थिक तंगी के कारण वह प्रयाप्त मात्रा में दवा आदि नही खरीद पा रहा है। उन्होंने पार्टी के नेताओं व आमजनों समाजसेवी संस्थाओं से गुहार लगाई है कि उसकी जितनी संभव हो आर्थिक मदद करे ताकि वह इस बीमारी से लड़ सके। जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के झामुमो नेता मुकेश चौहान ने भी पीड़ित की ओर से लोगो से निवेदन किया है कि ऐसे समय में उसकी मदद करे।

बीमारी जान लेवा व काफी खर्चीला है ऐसे में एक साधारण व्यक्ति कैसे जुझ सकता है। उन्होंने झामुमो के वरीय नेताओं से भी अपील किया है कि अजय को हर संभव मदद पहुंचाये ताकि उसकी जान बचाई जा सके। कहा उसके पिछे काफी बड़ा परिवार है और सभी इसी पर अश्रित है।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा