खास-ढ़ोरी मे दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा नदी पूजन कार्यक्रम संपन्न

रविवार को देर शाम फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खास-ढ़ोरी स्थित दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा नदी पूजन कार्यक्रम किया गया। पुजारी एस पांडेय ने सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य एवं धनबाद एवं बोकारो विभाग प्रमुख रविंद्र कुमार मिश्रा को पूजा करा गंगा आरती कराया। लोगों ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। बीएमएस नेता रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर दामोदर नदी को प्रदूषण से बचाना होगा। बीएमएस जिला मंत्री ललन मल्लाह ने कहा कि नदी पूजन, आरती, परिचर्चा, प्रसाद वितरण और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनीता देवी, जानकी देवी, सुमन देवी, मोनी बाई, राजा मल्लाह, रोहित कुमार, राखी देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, अनामिका कुमारी, मनीषा देवी, प्रीति कुमारी, दुलारी देवी, सुनीता देवी, रीता देवी,बसंती देवी, शांति देवी, गीता देवी, ज्योति देवी, पूजा कुमारी आदि महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर