पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री के भाई की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, गाड़ी में सवार लोगों को आई मामूली चोटे

रायबरेली प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह की गाड़ी लोडर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलटी गई, जिसमें स्वरों को मामूली चोटें आई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 जून 2024 दिन शनिवार को सुबह करीब 7:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास बड़ा हादसा होने से टल गया है। जानकारी अनुसार पता चला है कि प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी औघड़ आश्रम के पास सामने से आ रहे लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई है। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, सभी को मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गाड़ी को किनारे करवाया।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर