पश्चिमी टुंडी क्षेत्र के झिनाकी में भोक्ता पूजा सोलह आना के सहयोग से 71 वर्षों से होता आ रहा हैं

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के टुंडी प्रखण्ड तथा मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछियारा पंचायत अंतर्गत झिनाकी गांव में भोक्ता पूजा एवं मेला 71 वर्षों से किया जा रहा हैं ।

पूजा एवं मेला का इतिहास :

मछियारा पंचायत अंतर्गत झिनाकी के तत्काल पाट भोक्तिया ( मुख्य यजमान ) देवनारायण राणा, पतरोबाद के समाजसेवी शिवप्रसाद राय, समाजसेवी दिनेश कुमार राय, संतोष राय तथा अरवाटांड के एक 95 वर्षीय वृद्ध सज्जन भीमलाल मंडल के अलावा बुद्धिजीवी ग्रामीणों से जब हमारे संवाददाता ने वार्तालाप के क्रम में पता की झिनाकी गांव में जब राधा राणा (अब स्वर्गीय) नामक व्यक्ति 14 वर्ष विद्यार्थी काल में जब मध्य विद्यालय से अपने गांव नवाटांड आ रहें थें, तब वह झिनाकी स्थित भगत बांध/तालाब में स्नान करने के क्रम में उसे शिवलिंग प्राप्त हुआ था। तब उन्होंने हो हल्ला करने लगें तब उनके परिजनों के अलावा समस्त ग्रामीण बांध के समक्ष ही एकत्रित हो गये और तब सबों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया और तब सर्वसम्मति से शिवलिंग को स्थापित किया गया और तभी से पूजा – अर्चना के साथ ही साथ मेला भी लगना भी आरम्भ हुआ।

सर्वसम्मति से 1990 में शिव मंदिर का निर्माण हुआ

मुख्य यजमान / पाट भोक्तिया के रूप में झिनाकी गांव अंतर्गत नवाटांड के राधा राणा, मुख्य पुरोहित – मनियाडीह क्षेत्र के भेलवई गांव के जानकी पाण्डेय तथा टहलु/ फुलधरिया के रूप में सहदेव रजवार को नियुक्त किया गया। राधा राणा के 2012 में मृत्यु के उपरान्त उनके इकलौते पुत्र देवनारायण राणा मुख्य यजमान हुए और जानकी पाण्डेय के बाद उनके वंशज हरि पाण्डेय मुख्य पुरोहित तथा सहदेव रजवार के बाद अब टहलु की जिम्मेदारी उनके ही वंशज के विशेश्वर रजवार ने संभाली हैं।

स्व० मोतीलाल राय के ज्येष्ठ पुत्र शिव प्रसाद राय तथा कनिष्ठ पुत्र सांसद प्रतिनिधि सह आजसू केन्द्रीय सदस्य दिनेश कुमार राय अपने पिता की जिम्मेदारी को सबों के सहयोग से निर्वहन कर रहे हैं। वर्तमान कमिटी में देवनन्दन राय – अध्यक्ष, मानिक राणा – सचिव, उपाध्यक्ष -भोला रजवार, मनोज राय – कोषाध्यक्ष, राजू राणा – कार्यकारी अध्यक्ष तथा कृष्णा राणा के अलावा समस्त ग्रामीण एवं विशेषकर युवा वर्ग का सहयोग सराहनीय हैं।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर