मोहर्रम को लेकर गांधीनगर थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मोहर्रम को लेकर शनिवार देर शाम गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। इस बैठक में आसपास के तमाम पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावे लगभग सभी समुदायों और अमन पसंद लोग उपस्थित दिखे। बैठक में थाना प्रभारी श्री महथा ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देती है। इसलिए मोहर्रम का त्योहार भी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उदंडियो को किया भी किमत पर बख्शा नही जायेगा। उन्होंने ने विभिन्न टोलो मुहल्लों तथा लाइसेंस धारियों तथा उपस्थित गणमान्य लोगो से आग्रह किये कि किसी भी तरह की सूचना अगर आपको मिलती है, तो तुरंत थाने को सूचित करे। कहा कि हुड़दंगियो पर ऐसे भी पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। जबकि इस बैठक में उपस्थित लोगो ने कहा कि बेरमो का लगभग हर क्षेत्र हमेशा से अमन पसंद रही है और आगे भी रहेगी। जबकि बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने जुलूस के दौरान सरकारी गाईड लाइन की जानकारी लोगो के बीच साझा करते हुए कहा कि इसी गाइड लाइन पर अमल होना है। बैठक में जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, कुरपनिया मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह, कुरपनिया अंजुमन कमेटी के सदर जनाब शमशेर शेख उर्फ लल्लू शेख, नसीम खान, रिफत अंसारी, मो खुर्शीद आलम, शेर मोहम्मद, सरफुददीन आदि के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर