दोस्तो संग सॉई नदी मे नहाते हुये एक युवक की डूब कर मौत

रायबरेली बछरॉवां थानाक्षेत्र के भवरेश्वर धाम में मंगलवार को लगभग शाम 4 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के ही रहने वाले पांच युवक दर्शन करने पहुचे भंवरेश्वर धाम गए थे। जहा दर्शन के बाद सॉई नदी मे नहाते समय 28 वर्षिय एक युवक की सॉई नदी मे डूब कर हुई मौत हो गई है। निगोहां थानाक्षेत्र के उतरॉवां मजरे गढी के रहने वाले युवक प्रवेश कुमार पुत्र छोटे लाल अपने दोस्तो संग भवरेश्ववर धाम दर्शन करने के बाद दोस्तो संग सॉई नदी नहते समय डूब कर मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलते हि बछरॉवा पुलिस काफी मशक्त व गोता खोरो की मदद से लगभग (19) घंटे बाद मिला शव भंवरेश्ववर सॉई नदी के मंदिर से एक किलो मीटर की दूरी पर मिला। शव को बछरॉवां पुलिस ने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप