News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दोस्तो संग सॉई नदी मे नहाते हुये एक युवक की डूब कर मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली बछरॉवां थानाक्षेत्र के भवरेश्वर धाम में मंगलवार को लगभग शाम 4 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के ही रहने वाले पांच युवक दर्शन करने पहुचे भंवरेश्वर धाम गए थे। जहा दर्शन के बाद सॉई नदी मे नहाते समय 28 वर्षिय एक युवक की सॉई नदी मे डूब कर हुई मौत हो गई है। निगोहां थानाक्षेत्र के उतरॉवां मजरे गढी के रहने वाले युवक प्रवेश कुमार पुत्र छोटे लाल अपने दोस्तो संग भवरेश्ववर धाम दर्शन करने के बाद दोस्तो संग सॉई नदी नहते समय डूब कर मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलते हि बछरॉवा पुलिस काफी मशक्त व गोता खोरो की मदद से लगभग (19) घंटे बाद मिला शव भंवरेश्ववर सॉई नदी के मंदिर से एक किलो मीटर की दूरी पर मिला। शव को बछरॉवां पुलिस ने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

Related posts

एआरटीओ प्रवर्तन ने स्कूली व ओवरलोड वाहनों पर की बड़ी कारवाई

News Desk

दिवंगत दीपेंद्र के अंतिम यात्रा में शामिल हुए महाप्रबंधक सहित आजाद सिपाही के प्रतिनिधि

Manisha Kumari

डायल 112 पुलिस की गाड़ी में मानसिक रोगी ने लगाई आग, हुआ धमाका, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Manisha Kumari

Leave a Comment