फुसरो : बंद का फुसरो क्षेत्र में दिखा व्यपक असर

अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध बुधवार को भारत बंदी का बेरमो कोयलांचल के फुसरो में व्यापक असर रहा। सुबह से ही भीम आर्मी, जेएमएम, जेबीकेएसएस व सीपीआई आदि राजनीति दलों के नेता व कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए फुसरो बाजार के निर्मल महतो चौक व गांधीनगर के अब्दुल हमीद चौक में विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही भारत बंद के समर्थक सड़क पर आ गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए घूम-घूमकर दुकानों और बाजारों को बंद करवाया। बंदी के दौरान लंबी दूरी के वाहन नहीं चले। छिटपुट छोटे वाहन चलते नजर आये। सरकारी व निजी बैंक के शाखा व एटीएम कई जगह पर बंद देखा गया, एलआईसी कार्यालय, पेट्रोल पंप आदि बंद रहे। फुसरो बाजार के अधिकांश दुकाने बंद थे, कुछ दुकान खुले रहने पर समर्थकों ने बंद कराया। झोपड़ीनुमा दुकानें, फल व सब्जी दुकान आम दिनों की तरह खुले रहे। कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा।कोयला खदानों में उत्पादन तो हुआ, लेकिन संप्रेषण नहीं हुआ। आपातकालीन सेवा अस्पताल व मेडिकल पहले की तरह खुला रहा। बंद के कारण बस व अन्य छोटे सवारी वाहनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सड़को पर दिन भर सन्नता पसरा रहा।कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

जीएम कार्यालय में जा पहुंचे बंद समर्थन

बंदी के दौरान राजनीतिक दल के पार्टी सीसीएल ढोरी मुख्यालय जा पहुंचे। हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए समर्थक ढोरी जीएम कार्यालय परिसर पहुंच गए। इस दौरान मुख्य द्वार के समक्ष तैनात सुरक्षा कर्मियों ने समर्थकों को रोकने का प्रयास किया। परंतु वह नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक परिसर में जा घुसे। जिससे सुरक्षा कर्मियों व बंद समर्थकों के साथ थोड़ी देर नोक झोंक भी हुई। गोवर्धन रविदास, दीपक महतो, कमलेश महतो, मनोज पासवान, बालदेव रविदास, रवि कुमार, मेहताब खान, हाशिम अंसारी, नकुल रविदास, अमल रविदास, मंजूर आलम, सुरेंद्र रविदास, कैलाश महतो, करण रविदास, सिकंदर रविदास, नकुल रविदास, मंजूर आलम, बिट्टू घांसी, राहुल प्रजापति, अरविंद कुमार, चंद्रदेव महतो, बाबू स्वामी, शैलेश घांसी, मनोज शर्मा, शशि कुमार, विकाश कुमार, भरत रविदास, किशोरी शर्मा आदि थे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर