कोलकाता : वर्ल्ड कप विजेता पूर्व खिलाड़ी और टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद खिलाड़ी की पत्नी का हुआ निधन

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का निधन हो गया है। कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि उनकी पत्नी की मौत हो गई है। उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दुर्गापुर में होगा कीर्ति आजाद कपिल देव की कप्तानी में 1983 का विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी के निधन पर शोक जताते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं आप के साथ हैं। ईश्वर आपकी पत्नी के निधन पर आपको धैर्य और शक्ति प्रदान करे। आपको बता दें कि कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से वर्तमान में टीएमसी सांसद भी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद की मौत पर दुःख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर दुःख जताते हुए लिखा, ‘मुझे यह जानकर दुःख हुआ कि हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद का निधन हो गया मुझे पता है कि वो काफी समय से गंभीर रूप से बीमार थी उन्हें बचाने के लिए कीर्ति और उनके परिवार ने पूरी कोशिश की वो अंतिम समय पूनम के साथ थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा