मथुरा : भाकियू सुनील ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : गुलाब सिंह

जिला अध्यक्ष थान सिंह पहलवान के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी जनसेवक ने बताया ज्ञापन में ये मुख्य मांगे है। किसानों का अनाज मंडी में आता है उसके लिए कोई भी टीन सेट की व्यवस्ता नही है ,मंडी में जलभराव की समस्या, किसानों का अनाज जो मंडी में बारिश के समय भीग जाता है। उसका कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, किसानों के अनाज की तुलाई कंप्यूटर कांटे से होनी चाहिए हमने मंडी सचिव को कई बार ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन मंडी सचिव किसानों की समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा अगर इस बार किसानों की मांगे नही मानी गई तो मंडी में बहुत बड़ा धरना प्रदशन होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सचिव की होगी यह संगठन किसान गरीब मजदूर के लिए कार्य करता है। भारतीय किसान यूनियन सुनील जिंदाबाद जय जवान जय किसान। मौके पर मौजूद रहे सतेंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, निशांत चौधरी, राहुल कुंतल बोरपा, विपिन सिंह कुंतल, संकेत चौधरी, पोहप सिंह, राज कुमार, प्रशांत राजपूत, विपिन राजपूत, जीतू चौधरी, सुरजीत सिंह, केशव सिंह, माधव बघेल, शंकर ठाकुर, शुभम चौधरी, पवन कुमार, लक्ष्मण, ओमवीर, लोकेश, सौरव पचहारा, सोनिया पहलवान, राजवीर सिंह, अमित शर्मा, हरीश चौधरी।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप