News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा : भाकियू सुनील ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : गुलाब सिंह

जिला अध्यक्ष थान सिंह पहलवान के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी जनसेवक ने बताया ज्ञापन में ये मुख्य मांगे है। किसानों का अनाज मंडी में आता है उसके लिए कोई भी टीन सेट की व्यवस्ता नही है ,मंडी में जलभराव की समस्या, किसानों का अनाज जो मंडी में बारिश के समय भीग जाता है। उसका कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, किसानों के अनाज की तुलाई कंप्यूटर कांटे से होनी चाहिए हमने मंडी सचिव को कई बार ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन मंडी सचिव किसानों की समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा अगर इस बार किसानों की मांगे नही मानी गई तो मंडी में बहुत बड़ा धरना प्रदशन होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सचिव की होगी यह संगठन किसान गरीब मजदूर के लिए कार्य करता है। भारतीय किसान यूनियन सुनील जिंदाबाद जय जवान जय किसान। मौके पर मौजूद रहे सतेंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, निशांत चौधरी, राहुल कुंतल बोरपा, विपिन सिंह कुंतल, संकेत चौधरी, पोहप सिंह, राज कुमार, प्रशांत राजपूत, विपिन राजपूत, जीतू चौधरी, सुरजीत सिंह, केशव सिंह, माधव बघेल, शंकर ठाकुर, शुभम चौधरी, पवन कुमार, लक्ष्मण, ओमवीर, लोकेश, सौरव पचहारा, सोनिया पहलवान, राजवीर सिंह, अमित शर्मा, हरीश चौधरी।

Related posts

तेनुघाट कोर्ट में उपस्थित हुए पिछरी के ग्रामीण

Manisha Kumari

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:उतरने की कोशिश में 8 बार लहराया, टेल जमीन से टकराई; 7 लोगों की जान बची

News Desk

एफपीएआई ने 75 वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया

News Desk

Leave a Comment