सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावको बीच संस्कृति ज्ञान पुस्तिका का हुआ वितरण

अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार में कक्षा नवम एवं दशम के भैया बहनों के अभिभावक की गोष्ठी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार, उपाध्याय एवं अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से दिपार्चन एवं पुष्पाचन की गई। सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा ने सांस्कृतिक ज्ञान पुस्तिका प्रवेशिका का वितरण अभिभावकों के बीच किया और पुस्तक के महत्वता को समझाते हुए कहा कि इस पुस्तिका में देश की सभ्यता संस्कृति के बारे में बताया गया है। किसी प्रकार किस प्रकार हमारा देश प्राचीन काल से ही सुविकसित था।

वही प्रधानाचार्य ने बताया कि अगर बच्चों में अभ्यास करने की आदत डाली जाए, तो समय के साथ बच्चों में पढ़ने की कला का विकास होगा एवं पढ़ने की आदत पड़ेगी, जिससे परीक्षा फल अच्छा होगा। इस कार्य में सभी अचार बंधु भगिनी की सक्रिय भूमिका रही।

Related posts

झारखंड आंदोलनकारी अपने बाल बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों : पुष्कर महतो

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर ‘एक्स्ट्रावैगेंजा 2025‘ का समापन समारोह

बोकारो थर्मल : स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का उद्घाटन सम्पन्न