सीसीएल ढोरी में दो अधिकारी सहित 10 लोग हुए सेवानिवृत

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सितंबर महीने हुए 2 अधिकारी सहित 10 सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया। इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। जबकि संचालन प्रभारी एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। सेवानिवृत होने वालों में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुमार, एएडीओसीएम परियोजना से चीफ मैनेजर सह पिछरी पीओ दिनेश चंद्र राय, फिटर सवांखी लाल, क्रेन ऑपरेटर अली हुसैन, एसडीओसीएम परियोजना से जेनरल मजदूर सौखी लाल, गोविंद परिंदा, ओएस विल्सन कुमार, ढोरी से खीरू महतो, जीएम यूनिट से सीनियर क्लर्क नंदलाल महतो, ड्राइवर डेगन सिंह है। जीएम श्री सिन्हा तथा श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर