सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

प्रखण्ड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जन सुनवाई बी.आर.सी भवन में प्रखण्ड प्रमुख नियोति कुमारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस जन सुनवाई में कुंल -10 विद्यालय के सचिव अपने विद्यालय के आय-व्यय से संबधित जानकारी लिखित रूप से दिया, जन सुनवाई में कई खामिया मिला इसका सुधार करने को कहा गया।जन सुनवाई में कसमार प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि विद्यालय में विशेष कर मध्याहन् भोजन पर ध्यान दने के साथ-साथ बच्चों को अच्छे ढंग से पढाई हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है जन सुनवाई में प्रखण्ड के शिक्षा विभाग के तरफ से प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री कमरूजम्मा ने सभी सचिव को निर्देश दिया कि जो भी मामला जन सुनवाई मे आया है।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri Puja 2024 : नवरात्रि के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, आइए जानते हैं माता चंद्रघंटा की पूजा विधि

उसे दुरूस्त करने का काम करें नही तो लापरवाही करने वाले विद्यालय सचिव पर कार्रवाई होना तय है। जन सुनवाई के दौरान आडिटर महोदया द्वारा सभी को बारिकि से सुधार करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस जन सुनवाई प्रेम कुमार सी.आर.पी, कुमारेश कुमार झा, सी.आर.पी, राजाराम महतो, शैलेश लेहरी एवं दिपक पटेल उपस्थित रहे।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा