चौहरे हत्याकांड: आयोग सदस्य लवकुश कुमार ने की अधिकारियों के साथ बैठक, जांच का दिया आश्वासन


रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली : अमेठी में हुए चौहरे हत्याकांड मामले में केंद्रीय एससी एसटी आयोग के सदस्य लवकुश कुमार आज रायबरेली पहुंचे। यहाँ लवकुश कुमार ने पहले पीडब्लूडी गेस्ट हाऊज़ में अधिकारियों संग बैठक कर हत्याकांड के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी डॉक्टर यशवीर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद आयोग सदस्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुःखद घटना है जिस पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है। इस दौरान यह पूछे जाने पर कि हत्याकाण्ड के पीछे किसी की लापरवाही रही है तो उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही नहीं रही है। हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उनके जीजा का परिवार चन्दन से परेशान था जिसे लेकर रायबरेली से लेकर अमेठी के थानों तक का चक्कर लगाया लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से एक परिवार उजड़ गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मैं परिवार से मिलने जा रहा हूं। यदि ऐसी कोई बात सामने आती है तो रिपोर्ट की जाएगी।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर