केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे जी का बेरमो आगमन, सीसीएल खास महल व कारो के सीएचपी का शिलान्यास कार्यक्रम

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो : बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के खास महल एवं कारो मे 6 अक्टूबर रविवार को समय 10:30 बजे केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का आगमन हुआ। सीसीएल खास महल सीएचपी (बनने की लागत छः सौ करोड़ लगभग)  कारो सीएचपी (बनने की लागत सात सौ करोड़ लगभग से बनेगी) का शिलान्यास केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री द्वारा किया जाना है। जिसको लेकर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय  द्वारा बोकारो एंड करगली महाप्रबंधक रामाकृष्णा से मिलकर कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था की जानकारी ली गई। महाप्रबंधक बोकारो एंड करगली के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर श्री रवींद्र पांडेय जी को स्वागत किया गया। साथ ही शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई।

Related posts

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा